उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)ऊँचाहार रायबरेली। वन विभाग व पुलिस की सांठगांठ से सरेआम हरे आम, महुआ व नीम के पेड़ों की कटान धड़ल्ले से की जा रही है। ठेकेदार एक पेड़ की परमिट के नाम से दर्जनों पेड़ काट रहे हैं। इससे पर्यावरण का खतरा बढ़ रहा है।
कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर मजरे सवैया राजे में हरियाली पर खुलेआम आरा चल रहा है। गांव के निकट ही ठेकेदार द्वारा हरे महुए के करीब आधा दर्जन पेड़ो की कटान की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक हल्का दरोगा व वनविभाग की मिलीभगत से अवैध कटान की जा रही है। इस बाबत जब ठेकेदार से जानकारी ली गई तो उसने दो पेड़ की परमिट स्वीकार किया है। जब मौके पर करीब आधा दर्जन पेड़ काटे गए हैं।कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य के साथ जिला कार्यालय प्रभारी सर्वेश कुमार की रिपोर्ट ऊंचाहार रायबरेली उत्तर प्रदेश
👇👇👇👇
You must be logged in to post a comment.