जब धनियामऊ शहीद स्मारक पर पहुँचकर स्थानीय विधायक रमेश मिश्रा ने मचाया उत्पात

♦उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि ) जौनपुर

बक्शा जौनपुर।दिन शनिवार धनियामऊ शहीद स्मारक के प्रवेश द्वार के उद्घाटन का कार्य माननीय जिलाधिकारी जी द्वारा पूर्वनिर्धारित था ।कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर थी,,तमाम सम्भान्त लोग ,अधिकारी,एवं क्षेत्रवाशी उपस्थित होकर जिलाधिकारी जी के आने का इन्तेजार कर रहे थे । तभी मौके पर स्थानीय विधायक रमेश मिश्रा जी पहुँचकर जोर जोर से चिल्लाने लगे कि मुझे कार्यक्रम की जानकारी क्यों नही दी गयी ।। सम्बंधित अधिकारियों से अभद्र भाषा मे बात की,पत्थर को खोजने के लिए हवन के लिए बनाए गए बेदी के किनारे किनारे बिछाए गए गद्दों को पैर मारकर फेंक दिया । विधायक जी द्वारा किये गए ऐसे कृत्य की उपस्थित जनता ने कड़े शब्दों में निंदा प्रकट की एवं इनके चुने जाने पर अपनी गलती के लिए शर्मिंदा भी हुए ।मौके पर उपस्थित ब्लॉक काँग्रेस कमेटी बक्शा के अध्यक्ष एवं शहीद जमींदार सिंह के प्रपौत्र डॉ प्रभात विक्रम सिंह ने योगी मुर्दाबाद रमेश मिश्रा मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया ।सभी जनता विधायक के ऐसे कृत्य से बेहद नाराज नजर आए ।

उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला