डेरा डालो, घेरा डालों कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व मंत्री जगदीश राय समेत जुटे सपाई 

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर डेरा डालो, घेरा डालो ,किसानों के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम ग्रामसभा विरोजपुर,सखैला, विथार, उतरगांवा, पौना, समोपुर, कादीपुर, इमलो,विधानसभा जफराबाद में पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ,के साथ अनिल यादव प्रधान, ब्लाक अध्यक्ष धर्मापुर रामानन्द मौर्या, वंशराज मौर्या ,माझी निषाद ,मनराज निषाद, रामहरख मौर्या, किशुन मौर्या, चन्दन यादव, राजदेव निषाद,रमाशंकर यादव, तौफीक अहमद, बड़ेलाल यादव, रमाशंकर यादव, अखिलेश यादव नंदलाल, लालजी मौर्या, आदि ने सहभागिता किया।

उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला