एग्रीमेंट निरस्त की सूचना को लेकर थानाधिकारी से मिले

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमलावद अली के गांव बलिया में गिट्टी क्रेशर को लेकर चल रही कशमकश में आज एक नया मोड़ सामने आया है।जिसमें प्रार्थी छैलबिहारी पुत्र जगदीश प्रसाद धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि छिपाबड़ोद पुलिस थाना अधिकारी महोदय को एग्रीमेंट निरस्त की सूचना को लेकर पत्र सौंपा पत्र के अनुसारप्रार्थना पत्र पेश कर निवेदन है कि प्रार्थी का गिट्टी क्रेशर ग्राम पलिया तहसील छिपाबड़ोद में स्वयं के खातेदारी की आराजी कचरा नंबर 209 बटा 137 रखवा 6 बीघा में स्थापित कर रखा है।प्रार्थी ने उक्त क्रेशर को बेचान बाबत एक इकरारनामा सत्यनारायण पुत्र कस्तूरचंद जाति महाजन निवासी कब आए तहसील अटरू जिला बारा राजस्थान से दिनांक 5 जुलाई 2020 को हुआ था लेकिन सत्य नारायण द्वारा इकरारनामा की शर्तों का पालन करने से इकरारनामा निरस्त कर दिया गया इस बाबत मेरे द्वारा एक कानूनी नोटिस मेरे अधिवक्ता द्वारा दिनांक 2 दिसंबर 2020 को देकर सूचित कर दिया गया था लेकिन उक्त व्यक्ति द्वारा नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया कानूनी नोटिस अखबार में भी कुछ समय पहले प्रकाशित करवा दिया गया था इस कारण उक्त इकरारनामा स्वत ही निरस्त हो गया है यह कि पूर्व में भी थाना छिपाबड़ोद में कई बार उक्त व्यक्ति के खिलाफ प्रार्थी परिवाद पेश कर चुका है जिस पर भी आज दिन तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पुलिस प्रशासन आपस में मिलकर के उक्त व्यक्ति की राजनीतिक पहुंच होने के कारण उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं उस व्यक्ति के कृत्य से प्रार्थी एवं प्रार्थी का संपूर्ण परिवार काफी सदमे में है। कार्यवाही नहीं की गई तो प्रार्थी का संपूर्ण परिवार मरणासन्न अवस्था में आ जाएगा तथा अंत में जानकारी देते हुए बताया गया है कि श्रीमान छिपाबड़ोद पुलिस थाना अधिकारी महोदय से निवेदन है कि उक्त इकरारनामा निरस्त होने से प्रभाव शून्य माना जावें इकरारनामा प्रभाव शून्य होने से मुझे क्रेशर संचालित करने के पूर्ण अधिकार है और मेरा पूर्ण सहयोग करें छैलबिहारी पुत्र जगदीश प्रसाद जाती धाकड़ निवासी बडोरा के रहने वाले हैं जिनका थाना मोट को तहसील अटरू लगती है छैलबिहारी धाकड़ ने पूर्व में भी गिट्टी क्रेशर को लेकर पुलिस महानिदेशक महोदय जयपुर को भी अवगत कराया गया है प्रार्थी ने मुख्यमंत्री महोदय को भी प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है तथा प्रार्थी ने इसको लेकर कई बार तमाम तरह की कोशिशें आजमाई है।प्रार्थी पूर्व में छबड़ा छिपाबड़ोद विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह सिंघवी से भी इसको लेकर प्रार्थना पत्र और व्यक्तिगत रूप से वार्तालाप की गई है प्रार्थना पत्र के आधार पर उक्त प्रार्थी ने बताया कि सत्यनारायण का राजनेताओं से तालमेल होने के कारण मुझे वह मेरे संपूर्ण परिवार को भी डर है राजनीतिक कारणों के चलते गिट्टी क्रेशर को हथियाना चाहते हैं जबकि पूर्व में गिट्टी क्रेशर को लेकर इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक महोदय छबड़ा एवं पुलिस अधीक्षक एसपी साहब बारां को भी मैंने अवगत करा दिया गया है।लेकिन आज तक मुझ प्रार्थी की कार्यवाही अमल में नहीं ली जा रही है जिसको लेकर मैं और मेरा परिवार बहुत सदमे में है।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारा छिपाबड़ोद