थाने पर खड़ी गाडिय़ां हुई नीलामी जाने कितनी लगी बोली

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली–भदोखर थाने पर सालों से खड़ी गाडिय़ों को नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। अधिकांश मामलों के निपट जाने के बाद भी आरोपितों ने अपनी गाडिय़ां थाने से नहीं छुड़वाईं। कई गाडिय़ां दुर्घटना वाली तो कई गाडिय़ां अवैध कारोबार करने वालों से पकड़ाई थीं गौरतलब है कि भदोखर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियो द्वारा जप्ती के वाहन थाने में भी वाहन वर्षों से खड़े हैं। तस्करी, चोरी, डकैती सहित अन्य अपराधों में आरोपितों से जब्त वाहन ले जाए नहीं जा रहे। ऐसे में लंबे समय से अधिकारी इन वाहनों को नीलामी की जिलाधिकारी रायबरेली व पुलिस अधीक्षक रायबरेली टीम द्वारा गठित कर थाना भदोखर पुलिस द्वारा काफी लंबे समय से थाना थाने परिसर में खड़ी थी मुकदमाती लावारिस वाहनों के घिरे स्थानों को खाली कराने तथा साफ सफाई के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में माल मुकदमाती लावारिस वाहनों की नीलामी की गई है नीलामी के दौरान कुल 13 वाहनों की नियमानुसार नीलामी की गई है बोली दाताओं द्वारा बोली एक लाख बत्तीस हज़ार रुपए लगाई गई।

संवाददाता श्रवण कुमार रायबरेली