राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां एछीपाबड़ौद:राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,में सहज योग साधकों का आपको आमंत्रण है आओ सहज योग सामुहिकता में सोशियल डिस्टेन्स,मास्क के साथ सीखें सहज योग-आज का महायोग में आप सभी का प्रवेश निःशुल्क है।सहज योगी व्याख्याता शंकर लाल नागर के अनुसार नये ईस्वी सन 2021 में आप ओर आपका परिवार निरोगी हो सुखी हो धन-धान्य से आपका भण्डार भरपूर रहे और दैहिक दैविक भौतिक तापों से हो मुक्त तो 2021 के प्रथम रविवार से सहज योग साधक परिवार छबड़ा का हिस्सा बनें और अपने प्रियजनों सहित इष्ट मित्रों को भी बनावें।सहज योगी रामदयाल साहू नें सहज योग के बारे में बताया कि परमात्मा की शक्ति क्या है और उस शक्ति से योग संभव है?क्या आप सहज में कुण्डलिनी जागरण एवं परमात्मा की सर्वव्यापी शक्ति से जुड़ना चाहते है? क्या आप दुर्गुण ओर बीमारियों से मुक्त होकर सन्तुलित जीवन चाहते है?यदि हां तो सहज योग में आयें ओर अपने जीवन में एक नये आयाम की शुरुआत करें। के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,में प्रत्येक रविवार प्रातः10 बजे नये ईस्वी सन 2021 मेंआपका स्वागत है।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां एछीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.