*बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखना ही हमारा मकसद है*

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) उन्नाव मैंमदद करने के लिए व्यक्ति का सम्पन्न होने उतना आवश्यक नही जितना मन से संकल्पित होना है। ये बात अभ्युदय सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रभात सिन्हा ने शारीरिक विकलांग होने के बाद भी पूरे मनोयोग से वस्त्र वितरण में सहयोगी के रूप में अग्रणी रा जू रावत व लालू प्रसाद की सेवाओं को नमन करते हुए कही।

अभ्युदय सेवा संस्थान के मुस्कान घर का नेतृत्व करते हुए अनूप हिन्दू ने कहा कि हम लोगों का प्रयास है कि किसी गरीब व जरूरतमंद को ठंड में वस्त्रों के अभाव में न जीना पड़े। इसके लिए अभ्युदय सेवा संस्थान के माध्यम से ग्राम कोरारी कलां, पारा, रऊ करना व बौनामऊ के ईंट भट्ठों इत्यादि क्षेत्रों में लगभग ग्यारह सौ लोगों को वस्त्र वितरित किये गए। राजू रावत ने कहा विकलांग होना कोई अभिशाप नही बल्कि बुलन्द हौसलों के साथ अपनी सार्थकता दर्ज कराई जा सकती है। इस अवसर पर अनूप हिन्दू, पिंशू कुशवाहा, राजू रावत, लालू प्रसाद, मोहित मौर्य, विकास तिवारी आदि लोग सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे।


रिपोर्ट कृष्णा शुक्ला की रिपोर्ट उन्नाव उत्तर प्रदेश भारत