उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)*सलोन रायबरेली* योगी सरकार ने भले ही एंटी भू माफिया टास्कफोर्स का गठन किया हो किंतु चरागाह की सुरक्षित भूमि अवैध
निर्माण करने वाले भू माफियाओं के आगे सलोन तहसील प्रशासन के अधिकारी नतमस्तक हो चुके हैं तहसील सलोन में कार्यरत तहसीलदार सलोन राम कुमार शुक्ला शुरू में जब सलोन तहसील मे कार्यभार ग्रहण किए तो जिले में इनकी ईमानदार व सख्त छवि में गिनती होती थी सलोन तहसील के भू माफियों के अंदर तहसीलदार राम कुमार शुक्ला के नाम का एक खौफ होता था किंतु जब से बीते लोकसभा चुनाव में इनका तबादला डलमऊ तहसील कर दिया गया था उसी के पुनः चार माह बाद सलोन तहसील का पदभार ग्रहण किए जिसके बाद से तहसीलदार रामकुमार शुक्ला भू माफिया पर मेहरबान हो गए हैं जिससे सलोन तहसील के क्षेत्रो में अवैध कब्जों की आए दिन शिकायतें जिला मुख्यालय पर पहुंचा करती हैं किंतु इनका काम सिर्फ झूठी आख्या प्रेषित कर उच्चाधिकारियों को संतुष्ट कर देने का है ऐसा ही एक ताजा मामला सलोन तहसील के मटका गांव का है जहां पर चरागाह कि सुरक्षित भूमि में लगभग 40 बीघा भूमि में गेहूं व आलू की फसल वर्तमान में लहलहा रही है तथा चरागाह की ही सुरक्षित भूमि में गंदा नाला के समीप लगभग छः अवैध मकानों के निर्माण का कार्य प्रगति पर है इन अवैध मकानों की जिस समय नीव पड़ी थी उसी समय सलोन तहसील प्रशासन के अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दे दी गई थी किंतु सुबह शाम व रात में भूमाफिया अवैध निर्माण को अंजाम दे लगभग दस दस फीट दीवार भूमाफिया खड़ी कर लिए हैं उक्त अवैध निर्माण को राजस्व कर्मियों द्वारा लगभग आठ बार रुकवाया भी जा चुका है किंतु उनके जाते ही भूमाफिया सामूहिक रूप से अवैध निर्माण शुरू कर देते हैं तहसील प्रशासन के दखल के बावजूद भूमाफिया लगातार चरागाह की सुरक्षित भूमि में अवैध मकान का निर्माण करने के मंसूबे में कामयाब होते नजर आ रहे हैं जिससे स्पष्ट है कि जल्द ही रात में भूमाफिया लिटंर भी डाल लेंगे उक्त मामले में सलोन तहसील प्रशासन द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि चरागाह की सुरक्षित भूमि अवैध निर्माण करने वाले भू माफियों के विरुद्ध एफ आई आर पंजीकृत करवा दिया गया है किंतु मौके पर सलोन तहसील प्रशासन के साथ-साथ पुलिस भी भूमाफियों के ऊपर अवैध निर्माण करने पर शिकंजा कसने हेतु नाकामयाब नजर आ रही है जिससे सलोन तहसील प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस की भी जमकर उक्त मामले में किरकिरी हो रही है अब देखना यह है कि क्या उक्त चरागाह की भूमि में हाल ही में हुए अवैध निर्माण को सलोन तहसील प्रशासन के अधिकारी हटवाते हैं या फिर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही करेंगे
क्या कहते हैं तहसीलदार सलोन* इस मामले में जब तहसीलदार सलोन से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि चरागाह की भूमि में अवैध निर्माण करने वाले भू माफियों के विरुद्ध कोतवाली में एफ आई आर पंजीकृत करवा दिया गया है चरागाह की सुरक्षित भूमि में अवैध निर्माण किसी भी स्थिति में नहीं होने दिया जाएगा
क्या कहते हैं कोतवाल साहब*वही जब इस बाबत कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि थाने में भू-माफिया के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है किंतु यदि राजस्व विभाग साथ में मौके पर चले तो भूमाफियों को सख्ती से अवैध निर्माण करने हेतु रोका जाए
रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन मौर्य की रिपोर्ट सलोन रायबरेली उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.