मुंशीगंज स्थित शहीद श्रद्धांजलि समारोह 7 जनवरी को

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली 05 जनवरी 2021 देश की आजादी में रायबरेली के रण बाकुरों, किसानों, मजदूरों, युवाओं का अप्रतिम योगदान रहा है। सई नदी तट मुंशीगंज में 7 जनवरी 1921 का को किसानों पर अंग्रेजी हूकूमत द्वारा गोलीकाण में लगभग 700 किसान शहीद हुए। उनकी स्मृति में विगत वर्षो के भांति इस वर्ष 7 जनवरी से 14 जनवरी 2021 तक मुंशीगंज सहित दस स्थलों पर श्रद्धाजंलि समारोह का आयोजन किया जायेगा। विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं व प्रशासन की ओर से कोविड-19 कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुंशीगज, सेहगो, करहिया बाजार, दौलतपुर, सरेनी, गंगागज, मन्हेरू, कोन्सा, शंकरपुर, फुरसतगंज (अमेठी) में श्रद्धाजलि समारोह होगे। 6 जनवरी 2021 को सांयकाल मुंशीगंज शहीद स्थल के निकट सई नदी की धारा में दीप प्रवाहन किये जायेगे। वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कराया जाएगा। 7 जनवरी को प्रातः 11ः00 बजे से श्रद्धाजंलि समारोह का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं विशिष्ठ अतिथि पुलिस अधीक्षक आदि जनपद स्तरीय अधिकारी आयोजक मण्डल के साथ प्राधिकरण स्वतंत्रता संगाम सेनानियों को तथा उनके आश्रितों को सम्मानित करेंगे।
जिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्ताराधिकारी संगठन के अध्यक्ष अनिल मिश्र, महामंत्री जय सिंह सेगर, शिव नारायण सोनी, सूर्यकान्त मिश्र, अवतार सिंह छाबड़ा ने आमजनमानस से इस आयोजन हेतु अधिक से अधिक भाग लेने का आवाहन किया है।

संवाददाता श्रवण कुमार रायबरेली