उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली 05 जनवरी 2021 जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने तहसील सदर के निकट आईएमए कार्यालय में बने कोविड-19 टीकाकरण बूथ जिसमें कोरेाना वैक्सीन ड्राईरन (रिहर्सल) प्रक्रिया का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने वैक्सीन ड्राईरन कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वैक्सीन ड्राईरन (रिहर्सल) वैक्सीन ट्रायल के दौरान पूरी सर्तकता के साथ कार्य किया जाए। जिन लोगों को ट्रायल के दौरान सांकेतिक टीकाकरण किया जायेगा उनका शासन के निर्देशानुसार अधिकारी/कर्मचारी का नाम, पता, जन्म तिथि एक सत्यापित आईडी आदि जानकारी लेने के उपरान्त पोर्टल पर अपलोड भी की जानी है। प्रथम चरण में जनपद के स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर, एएनएम, नर्स, आशा आदि को कोरोना वक्सीन का टीकाकरण लगाया जायेगा। द्वितीय चरण में पुलिस, राजस्व, होमगार्ड तथा अन्य सभी कार्यालयों के अधिकारी/कर्मचारियों को टीकाकरण लगाया जायेगा एवं तृतीय तरण के दौरान समस्त नगरीय निकार्यो के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की आमजनता को कोरोना वैक्सीन का टीकारण लगाया जायेगा। माप ड्रिल वैक्सीन के दौरान शहर के जिले के पुरूष/महिला अस्पताल व आईएमए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में डीह सीएचसी, हरचन्दपुर सीएचसी व बछरावा सीएचसी पर वैक्सीन ट्रायल ड्राईरन सतर्कता सहित किया गया। इन सेन्टरों पर दो-दो बूथ बनाए गये है प्रत्येक बूथों पर 25-25 कर्मचारियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राईरन किया गया। कोविड-19 ड्राईरन के दौरान टीका लगने वाले व्यक्ति का पहचान पत्र सत्यापित किया गया। आईएमए सेन्टर पर सीएमओं डा0 वीरेन्द्र सिंह ने भी कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राईरन कराया तथा ड्राईरन कार्य कर रहे कर्मचारियों को स्वास्थ्य प्रोटोकाल व नियामानुसार कार्य करने के उचित दिशा निर्देश भी दिये गये। पूरी प्रक्रिया में कोरोना से बचाव के सभी प्रोटोकाल जैसे मास्क पहनाए बार-बार, बीस सेकेण्ड तक हाथ धोना और 2 गज की दूरी शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सम्पादित की गई।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, डीडी सूचना प्रमोद कुमार, सूचना विभाग के मो0 राशिद सहित कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राईरन सेन्टर पर स्वास्थ्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।
संवाददाता श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.