ब्लॉकखींरो में कोटेदार और बिजली विभाग की मीटिंग हुई संपन्न

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के तहसील लालगंज के अंतर्गत ब्लॉकखींरो मैं खंड विकास

अधिकारी और ब्लॉक प्रमुख के मौजूदगी में क्षेत्रीय विद्युत विभाग और कोटेदारों लेकर मीटिंग संपन्न हुई साथ ही साथ वहां पर मौजूद जनता जनार्दन भी उपस्थित रहे या मीटिंग विद्युत चोरी और राशन की चोरी रोकने के लिए यह मीटिंग रखी गई है और अधिकारियों द्वारा जनता जनार्दन से उनकी समस्याओं का निस्तारण करने हेतु प्रार्थना पत्र लेकर तुरंत विस्तार किया गया

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट तहसील संवाददाता चंदन सोनी की खास रिपोर्ट लालगंज रायबरेली उत्तर प्रदेश