राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) डलमऊ रायबरेली। स्वयं को कप्तान का चहेता बताने वाले डलमऊ कोतवाल अपराधों को रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। अब तो चोरों को भी पुलिस की कार्यशैली रास नहीं आ रही पहले तो डलमऊ क्षेत्र में सिर्फ लकड़ी कटान गांजा तस्करी, प्रतिबंधित मांस की तस्करी और अवैध खनन को पुलिस झूठा मान रही थी, लेकिन बेखौफ चोरों ने बीती रात एक घर को निशाना बना कर हजारों रुपए कीमत का सामान पार कर दी है और इस घटना की भनक पुलिस को भी नहीं लगी। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुर्शिदाबाद मजरे सलेमपुर निवासिनी शिव प्यारी पत्नी राम शंकर के घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर घर में रखा हजारों रुपए कीमत का सामान पार कर दिया है प्रातः काल उठने पर जब गृह स्वामिनी ने देखा तो अचंभे में पड़ गई। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी गृह स्वामिनी सी प्यारी ने बताया कि उसका एक बेटा बाहर रहता है 2 दिन पहले ही उसने पैसा भेजा था घर का निर्माण कराने के लिए 40 हजार रुपए नगद करीब 50 हजार रुपए कीमत के सोने व चांदी के आभूषणों को चोरों ने पार कर पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा कर रख दिया है। शासन की मंशा के विपरीत काम कर रहे डलमऊ कोतवाल अपने कार्यों को नहीं कमाई पर ज्यादा ध्यान सकते हैं। काम कोई भी हो उनको सिर्फ अपनी जेब भरने से मतलब है उनके बताए हुए रास्ते पर मुराई बाग चौकी इंचार्ज और कई दरोगा भी चलने लगे हैं।
संवाददाता श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.