अमावस्या मेला व मकर संक्रांति की व्यवस्थाओं को लेकर सन्त महात्माओ व अधिकारियों की बैठक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में अमावस्या मेला व मकर संक्रांति की व्यवस्थाओं को लेकर संत महात्माओं व अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि अमावस्या मेला व मकर संक्रांति मेला को देखते हुए सभी संबंधित विभाग पेयजल, विद्युत, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं मेला के पूर्व दुरुस्त करले ताकि मेला के दौरान कोई व्यवधान न हो अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा की परिक्रमा मार्ग और राम घाट पर जो अंडर ग्राउंड विद्युत केबल पड़ रही है उसको तत्काल मेला के पूर्व करा ले।तथा परिक्रमा मार्ग में विद्युत व्यवस्था को अंडरग्राउंड से कराकर विद्युत पोल हटाए जाएं उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की परिक्रमा मार्ग का अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए लोक निर्माण विभाग से कहा कि राम घाट के पास जो सड़क अधूरी है उसे तत्काल पूर्ण कराया जाए, भरतकूप चौराहा से भरतकूप मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क को भी तत्काल ठीक करा दिया जाए। जल संस्थान को निर्देश दे कि पेयजल व्यवस्था निरंतर बनी रहे, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद से यह भी कहा कि अन्ना पशुओं की व्यवस्था कराएं तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान दें पूरे मेला क्षेत्र में निरंतर साफ-सफाई जारी रहे परिक्रमा पथ को तीन बार ड्राई पोछा से साफ सफाई कराएं।अधिशासी अभियंता सिंचाई से कहा कि मां मंदाकिनी गंगा पर बैरिकेडिंग, साफ-सफाई व गोताखोर की व्यवस्था सुनिश्चित करा ले, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार से कहा कि स्वास्थ्य टीमें लगाकर एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं, खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य सामग्री का निरंतर चेकिंग करें, पार्किंग स्थलों पर साफ सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था कराई जाए, जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जिन जिन विभागों द्वारा गत अमावस्या मेला में व्यवस्थाएं की गई थी उसी के अनुसार इस अमावस्या मेला में भी सभी व्यवस्थाएं मेला के पूर्व दुरुस्त करा लें ताकि मेला के दौरान कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेट जो तैनात किए गए हैं वह 13 जनवरी 2021 से 16 जनवरी 2021 तक अपनी तैनाती स्थल पर रहकर मेला को सकुशल संपन्न कराएं मेला के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का एलाउंसमेंट भी कराया जाए।रामघाट का परिक्रमा मार्ग पर पान, गुटखा, धूम्रपान पर सख्ती से रोक लगाई जाए।अपर जिलाधिकारी से कहा कि भरतकूप मंदिर में मकर संक्रांति के मेला के दौरान सभी व्यवस्था संबंधित अधिकारियों से सुनिश्चित कराएं इसके अलावा जहां जहां पर मेला मकर संक्रांति के दौरान लगाया जाता है वहां पर सभी संबंधित अधिकारी पूर्व में ही व्यवस्था सुनिश्चित कराले।उन्होंने उप जिलाधिकारियों को तथा अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि मेला के दौरान ठंड को देखते हुए अलाव आदि की भी व्यवस्था करा लें।चौकी प्रभारी सीतापुर को निर्देश दिए कि रामघाट में आरती के समय भीड़ अधिक होती है वहां पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया जाए मेला के दौरान आवारा पशु किसी भी दशा में सड़कों पर नहीं घूमना चाहिए, सड़कों पर जलभराव न रहे, बाल श्रम को रोका जाए। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेला के दौरान पर्याप्त पुलिस बल व्यवस्था की गई है ताकि मेला के समय कोई कानून व्यवस्था संबंधी व्यवधान न हो सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर मेला को सकुशल संपन्न कराएं।
इस दौरान दिगंबर अखाड़ा के महंत दिव्यजीवन दास, तुलसी गुफा के महंत मोहित दास, आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में ,अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, उपजिलाधिकारी करबी राम प्रकाश, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद करबी नरेंद्र मोहन मिश्र, पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह सहित संबंधित अधिकारी व साधु संत मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट