उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने चित्रकूट धाम कर्वी की ग्राम पंचायत बंदरी के मजरा ढोलबजा प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में चौपाल लगाकर विकास कार्यों का सत्यापन, ग्राम वासियों की समस्याएं सुनकर निराश्रित एवं असहाय लोगों के मध्य कंबल का वितरण किया गया।
जिलाधिकारी ने लेखपालों से खतौनी के सत्यापन के बारे में जानकारी की जिसमें लेखपालों ने बताया कि इस ग्राम पंचायत में 14 लोग अविवादित वरासत के मामले पाए गए हैं जिनके खतौनी में नाम दर्ज कर खतौनी दी जा रही है जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से कहा कि जिन लोगों के मुखिया व परिवार के सदस्य की मृत्यु हो गई है वह अपने लेखपाल से संपर्क करके खतौनी में अपना नाम दर्ज करा कर खतौनी प्राप्त कर लें। उन्होंने ग्राम वासियों से कहा कि जिन लोगों को वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन न मिल रही हो तो वह आज यहां पर जो कैंप लगे हैं उसमें अपना नाम दर्ज करा दें उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव के पात्र लाभार्थियों से आवश्यक दस्तावेज लेकर पेंशन योजनाओं से लाभान्वित कराएं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पर कहा कि जिन लोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नहीं मिल रही है कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करके निस्तारण करा ले। जिलाधिकारी ने स्वच्छ शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा के कार्यों, हैंडपंप, विद्युत, पेयजल, पठन-पाठन, विद्यालयों के ऑपरेशन कायाकल्प, खाद्यान्न वितरण, राज्य वित्त 14 वां वित्त, आयुष्मान गोल्डन कार्ड आदि विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की । जिलाधिकारी ने कहा कि आज जिला प्रशासन के साथ-साथ पायनियर्स क्लब के सदस्यों द्वारा यहां पर कंबल वितरण किया जा रहा है मैं पायनियर्स क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव शिवहरे सहित सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। कहा कि इस संस्था द्वारा समय-समय पर सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं।
पायनियर्स क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव शिवहरे ने जिलाधिकारी सहित अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज बड़े हर्ष का विषय है कि आज इस सुदूर क्षेत्र के गांव में कंबल वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें मैं जिलाधिकारी महोदय का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं उन्होंने कहा कि इस गांव में गरीब असहाय निराश्रित लोगों को चिन्हित करके कंबल व गर्म कपड़े का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों तथा पायनियर्स क्लब के सदस्यों द्वारा निराश्रित एवं असहाय लोगों के मध्य कंबल का वितरण किया गया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी सामुदायिक शौचालय तथा मनरेगा योजना के अंतर्गत डब्ल्यूबीएन सड़क का भी निरीक्षण किया। सामुदायिक शौचालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि डिजाइन के अनुसार शौचालय का निर्माण क्यों नहीं कराया गया मुझे डिजाइन व स्टीमेट चेक करके अवगत कराएं। मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्मित सडक की तकनीकी जांच कराकर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
चौपाल के दौरान जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडेय, डीसीएम श्रीराम उदरेज यादव, मनरेगा दयाराम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के पी यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव राज यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकार राणा, खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार नायक सहित संबंधित अधिकारी, सचिव विनोद कुमार, निवर्तमान ग्राम प्रधान माता बदल सहित ग्राम वासी तथा पायनियर्स क्लब के डॉक्टर सीताराम गुप्ता, विवेक अग्रवाल, अशोक द्विवेदी, ओंकार सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.