उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत निर्मित पूर्ण आवासों के लाभार्थियों को चाभी वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 मंत्री नागरिक उड्डयन विभाग,राजनैतिक पेंन, अल्प संख्यक कल्याण,मुस्लिम वक्फ ए0वं हज विभाग नन्द गोपाल गुप्ता‘नन्दी जी’ उ0प्र0 / प्रभारी मंत्री जनपद चित्रकूट तथा मानिकपुर विधायक आनन्द शुक्ला व जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में गरीब व असहाय 50 हजार से अधिक लाभार्थियों को चाभी वितरण की गई। मैं मा0 प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी की ओर से सभी उपस्थित लाभार्थियों का स्वागत व अभिनन्दन करता हूॅं। हमारी सरकार ने सोचा है कि प्रदेश के अंतिम छोर के व्यक्ति तक सरकार की रोशनी कैसे पहुॅंचे यह हमारी सरकार की मंशा है। अभी आप सब लोगों ने मा0 पूर्व व वर्तमान प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री जी के सीधा प्रसारण को देखा व सुना है। उसमें मा0 राज्यपाल ने कहा है कि एक गरीब का बेटा देश चला रहा है उनकी मॉं भी चूल्हा जलाती थीं उस पीड़ा को देखते हुए आज पूरे देश में उज्जवला योजना के माध्यम से गैस सिलेण्डर देने का कार्य किया है। पूर्ववर्ती सरकारों ने दलितों का चोला पहनकर वोट लेने का काम किया है लेकिन गरीब लोगों का ख्याल नहीं रखा आज हमारी सरकार जाति विशेष पर नहीं सबका साथ सबका विकास व सबका विस्वास लेकर कार्य कर रही है। उनकी सोच है कि रहेंगे योगी मोदी तो हर एक कुनबा चमकेगा। आपलोगों ने 2017 में प्रदेश की बागडोर दिया और प्रदेश में पार्टी ने ऐसे संत को बिठाया जिन्होंने आज सभी गरीब जनता को लाभ दिया जा रहा है। आयुमान भारत कार्ड जो मिला है उसमें 5 लाख रूपये तक का लाभ आपलोग अपनी बीमारी में ले सकते हैं। मा0 प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी ने जाति,धर्म व मजहब से ऊपर उठकर आपलोगो के बीच कार्य कर रहे हैं। मुझे आज आपके जनपद में प्रभारी मंत्री के रूप में कार्य करने का मौका मिला है। आज तमाम राजनैतिक पार्टियों का सूपड़ा साफ हुआ है हमारी सरकार लगातार बढ़चढ़ कर कार्य करके जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनपद के अंतिम छोर के व्यक्ति को दे रही है। मा0 प्रधानमंत्री जी ने मुसलमान भाईयों के प्रति भी अच्छा कार्य कर रहे हैं ओर वह लोग हमारी पार्टी से जुड़ रहे हैं लेकिन कुछ अराजक तत्वों द्वारा लड़ाने का कार्य किया जा रहा है। हमारा देश परम तपस्वी तथा प्रदेश कर्मयोगी के हाथ में हैं। देश व प्रदेश में कानून का राज्य है। अराजक तत्वों से सावधान रहें। हमारी सरकार विभिन्न योजनाओं को संचालित करके आपके सुख दुख में भागीदारी निभा रहे हैं। मा0 प्रधानमंत्री जी ने यह निश्चय किया है कि वर्ष 2022 तक देश में एक भी व्यक्ति नहीं रहेगा जिन्हें मकान न मिले। मा0 विधायक मानिकपुर ने कहा कि अभी हम सब लोगों ने मा0 मुख्यमंत्री व महामहिम जी को सुना यह आज खुशी का दिन है कि मा0 प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में गांव की गरीब जनता को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। मैं क्षेत्र की जनता की तरफ से मा0 प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी को बधाई देता हूॅं। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि जो आपकी आस्था थी उसी का नतीजा है कि आज आपलोगों को लाभ दिया जा रहा है कि कोई खुले छत पर न रहे। भाजपा सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आपलोग लें। जिलाधिकारी ने आज इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मा0 प्रभारी मंत्री,मा0 विधायक व अधिकारियों सहित लाभार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में आज जो मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर प्रदेश से लेकर जनपद स्तर पर मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास के लाभार्थियों को चाभी वितरण का कार्यक्रम तथा कम्बल भी वितरण का कार्य किया गया। यह एक सराहनीय पहल है। सभी लोग शासन की मंशा के अनुरूप जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लें । इसके बाद मा0 मंत्री,विधायक व जिलाधिकारी ने 87 लाभार्थियों को मा0 मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण की चाभी व कम्बल का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी जी0पी0सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी, जिला विकास अधिकारी आर0के0त्रिपाठी,परियोजना निदेक अनय कुमार मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी व लाभार्थी तथा जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.