उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)- अमेठी जनपद के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कैटी गांव में आधा दर्जन मृत पड़े कौवों से गांव में दहशत फैल गई है। कैटी गांव के निवासी सुभाष शुक्ला ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक कौवे गांव के विभिन्न तरफ सुबह से मृत पड़े हैं।यह घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मजरे सरायकनू के कैटी गांव का ही है। गांव में बर्ड फ्लू का खतरा दिखाई दे रहा है। जिले के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एमपी सिंह ने बताया कि डाक्टरों की टीम को गांव के लिए रवाना कर दी गई है। साथ ही वन विभाग की टीम भेजी जा रही है ।डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा कि जांच के लिए सैंपल भेज कर कार्यवाही की जा रही है। उप जिलाधिकारी अमेठी योगेंद्र सिंह ने बताया कि डॉक्टरों की टीम के साथ ही सहयोग के लिए पुलिस टीम को भी भेजा गया है।।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य अमेठी उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.