*मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का फीता काटकर विधायक ने किया शुभारंभ*

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)*- अमेठी जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाह मऊ में मुख्यमंत्री​ आरोग्य मेले का तिलोई विधायक और तिलोई ब्लाक प्रमुख ने फीता काटकर शुभारंभ किया।सरकार की मंशा शासन के निर्देश पर शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाता था जो कि गत वर्ष मार्च में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के चलते लंबे समय से स्थगित हो गया था लेकिन वर्तमान में कोरोना का प्रसार थम कर धीमी गत में पहुंच चुका है और सभी गतिविधियां लगभग सामान्य है। शासन के निर्देश पर नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए 10 माह बाद आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। प्रथम माह में हर केंद्रों पर दिशा निर्देश दिया। वहीं पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाह मऊ में तिलोई विधायक मकेश्वर शरण सिंह व तिलोई ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ने केंद्र पर पहुंचकर मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।।

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य अमेठी उत्तर प्रदेश भारत