उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में वांछित वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 03 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ।
(क). वरि0उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह थाना बरगढ़ तथा आरक्षी अमित कुमार द्वारा एसटी नं0 07/19 धारा 354(क)(घ)/504/506 भादवि0 व 11/12 पोक्सो एक्ट के वारण्टी अभियुक्त प्रदुम्न द्विवेदी उर्फ रजत द्विवेदी पुत्र अनिल द्विवेदी निवासी कस्बा व थाना बरगढ़ को गिरफ्तार किया गया ।
(ख). उ0नि0 असलम थाना मारकुण्डी व आरक्षी भास्कर शुक्ला द्वारा एसटी नं0 90/16 धारा 147/148/149/387 भादवि0 के वारण्टी अभियुक्त राजेश कोल पुत्र दिनेश कोल निवासी करौंहा थाना मारकुण्डी चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
(ग). उ0नि0 केसरी प्रसाद यादव थाना मऊ तथा आरक्षी आशीष सिंह द्वारा एसटी नं0 124/87 धारा 304 भादवि0 के वारण्टी अभियुक्त लुल्ली पुत्र परसदवा निवासी कटैया खादर थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.