गणतंत्र दिवस समारोह के तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर : आगामी 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने से सम्बन्धित आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की रुप-रेखा निर्धारित किये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ध्वजारोहण एवं अन्य कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाय। अपर जिलाधिकारी ने अधि0अधिकारी नगर पालिकाध्नगर पंचायत को निर्देश दिया कि समस्त क्षेत्रों, मलिन बस्तियों, प्रमुख चैराहो एवं महान विभूतियों की मूर्ति की साफ-सफाई पूर्ण कराले। उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों एवं स्मारकों की भी साफ-सफाई करवा ली जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों में भी ध्वजारोहण कराए जाए।