स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श है डाॅ0 विष्णु चन्द्र त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुरः राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर में दिनांक 12 जनवरी 2020 को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती युवा महोत्सव के रूप में मनाई गयी। जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 विष्णु चन्द्र त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द समाज को उद्बोधिन करते हुए उठो, जागो और जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो, तब तक आगे बढ़ते रहो। वे अहम ब्रहमास्मि एवं सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के पोषक रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ0 अवधेश द्विवेदी जी द्वारा स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके व्यक्त्तिव एवं विचारो के विषय में स्वयंसेवक/सेविकाओ को विस्तार से बाताया गया।
इसी क्रम में डाॅ0 ज्योत्सना श्रीवास्तव, डाॅ0 आशीष शुक्ला, डाॅ0 लाल साहब यादव, डाॅ0 गोलोकजा कृष्ण द्विवेदी, डाॅ0 धर्मवीर सिंह, डाॅ0 विवेक, डाॅ0 अनिल मौर्य ने भी स्वामी जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना से हुआ। धन्यवाद एवं आभार कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 रागिनी राय एवं डाॅ0 राजेन्द्र सिंह ने ज्ञापित किया।
संचालन कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 श्याम सुन्दर उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर डाॅ0 चन्द्राम्बुज कश्यप, संतोष शुक्ला, विजय यादव, दयाराम आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला