उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी अमावस्या 26 दिसम्बर 2019 को पड़ रही है जो यह मेला 25 दिसम्बर 2019 से 27 दिसम्बर 2019 तक चलेगा, को सकुल सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये कि कि इस अमावस्या में लगभग 3 से 4 लाख लगभग तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है। मेला क्षेत्र का तीन जोन व 12 सेक्टर में बांटा गया है। उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि मेला को सम्पन्न कराने के लिये जोनल मजिस्ट्रेट, रिजर्व जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं। रामघाट पर मंदाकिनी नदी के पानी को स्वच्छ रखने के उद्देय से रामघाट व उसके आस-पास दुकानदारो द्वारा शेम्पू, साबुन तेल, पालीथीन पन्नी/बैग का विक्रय/प्रयोग की रोकथाम के लिये भी अधिकारियों की ड्यिटी लगायी गयी है। उनके साथ पुलिस की भी व्यवस्था करायें। इसके अलावा अमावस्या के मौके पर बच्चो से खाने पीने की दुकानो पर काम कराते है व दुकानों के सामने जमीन पूजा सामाग्री बेचते हैं। बाल श्रम की सम्भावना को दृटिगत रखते हुये अधिकारियों को तैनाती की गयी है। जो निरन्तर भ्रमण करके रामघाट सीतापुर से लेकर परिक्रमा मार्ग तक मोबाइल रहकर प्रभावी नियंत्रण करेगें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जब तक आपके प्रतिस्थानी नही आ जाते हैं तब तक आपको ड्यिटी स्थल नही छोड़ना है। यह पहले से सुनिचित कर लें और आपस में एक दूसरे से सम्पर्क में रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि चित्रकूट मेला का व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया है उसमें मेला की स्थिति को अवगत कराते रहें। किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। दुकानों के सामने अतिक्रमण न किया जाय और न ही छोटे-छोटे बच्चों को व्यवसायिक काम के लिए बैठाया जाय। अतिक्रमण के संबंध में भी आवयक कार्यवाही की जाय। जलेबी वाली गली में अतिक्रमण अधिक होता है। उसमें अतिक्रमण न करें। यह परिक्रमा मार्ग दर्शनार्थियों के लिए है व्यापार के लिए नहीं। अधिशासी अभियंता विद्युत अपनी टीम लगाकर विद्युत की चेकिंग करा लें। जो विद्युत तारें लटक रहीं हैं उनका निराकरण करा दिया जाय। रामघाट पर नावों पर नम्बर अवश्य डलवा दें और उनमें खतरे के पोस्टर बैनर भी लगायें। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की ड्यिटी लगायी गयी है वह स्थल की जानकारी अवश्य रखें। अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खण्ड मंदाकिनी नदी में बैरीकेटिंग अवश्य करा दें। उन्होंने सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक,उ0प्र0 परिवहन निगम अधिकारी को निर्देश दिये कि अमावस्या के दौरान बसें चलेंगी किसी भी दशा में यात्री बसों के ऊपर न बैठने पायें। सहायक सभ्भागीय परिवहन अधिकारी टैम्पों,टैक्सी व ई-रिका पर विसेष नजर रखें ताकि जाम की स्थिति न पैदा रेलवे स्टेशन पर भीड़,गाडि़यों की जानकारी की सूचना जीआरपी समय-समय से देते रहें। जिलाधिकारी ने उप मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि एम्बुलेंश व स्वास्थ्य कैम्प लगवायें। सभी प्रकार की सुविधाएं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खोया पाया केन्द्र रामघाट,यू0पी0टी तथा खोही ग्राम पंचायत भवन परिक्रमा मार्ग पर लगेगा। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिशद कर्वी व फूड इंस्पेक्टर मिलकर रामघाट व परिक्रमा मार्ग में प्लास्टिक का सामान,पान,गुटखा,तम्बाकू आदि की कल से छापा मारी करें। और आप लोग दुकनदारों को अवगत करायें कि अगर आप बेचेंगे तो प्रशासन आपके खिलाफ कार्यवाही करेगा। परिक्रमा मार्ग व रामघाट की साफ-सफाई पर कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी व नगर पालिका अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले तीर्थ क्षेत्र को साफ-स्वच्छ रखें। बैठक में अपर जिलाधिकारी जी0पी0सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी, समस्त उप जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.