नेहरू युवा मण्डल ने किया राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन।

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड छीपाबडौद नेहरू युवा केंद्र बारां के जिला युवा समन्वयक कुमार मधुकर के निर्देशन मे छीपाबडौद ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक टीकम नागर व अदिती तंवर ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती का भव्य आयोजित किया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि में प्रधानाध्यापक श्री भंवर सिंह पंवार रहे उन्होंने युवाओं उठो जागो और अपने लक्ष्य की प्राप्ति ना हो तब तक रुको मत इस आदर्श वाक्य के साथ युवाओं को प्रेरित किया।

इस अवसर पर अध्यापक पवन कुमार शर्मा, राधेश्याम लोधा, हेमराज जी आदि ने युवाओं को अपने भविष्य निर्माण और अपना आदर्श स्वामी विवेकानंद जी को बनाने के बारे में बताया।
इस मौके पर मण्डल सदस्य निपेन्द्र पवांर, चेतन नागर ल, अजय नागर, नकुल आदि युवा उपस्थित रहे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद