चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के एनसीसी कैडेटो ने साइकिल रैली निकालकर नगर वासियों को दिया संदेश

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। विश्व भर में आध्यात्मिक ऊर्जा का आगाज करने वाले स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से एक जन जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के एनसीसी कैडेटों ने साइकिल रैली निकालकर नगर वासियों को संदेश दिया चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि हमारे कालेज के जूनियर और सीनियर डिवीजन के सभी एनसीसी कैडेट एनसीसी अधिकारी चीफ ऑफिसर ऋषि कुमार शुक्ला के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा निकाली गई जन जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया .रैली को अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक रजनीश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी यातायात निरीक्षक घनश्याम पांडे उपनिरीक्षक योगेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे खास बात यह रही कि स्वामी विवेकानंद जयंती को पूरे देश में युवा दिवस के रुप में मनाया जाता है इस मौके पर निकाली गई एनसीसी की साइकिल रैली में पुलिस अधिकारियों ने भी साइकिल में सवार होकर हिस्सा लिया राज्य के सफल आयोजन में एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर सत्यम सिंह अली हसन सार्जेंट कौशल सोनी कुलदीप कुशवाहा सत्येंद्र कुमार मुकेश प्रजापति वाकई डेट आनंद त्रिपाठी दिलीप यादव शक्ति सिंह क्वाटर मास्टर शैलेंद्र सिंह आदि सभी कष्टों का सराहनीय योगदान रहा।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट