सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ लामबंद हुए शिक्षक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार सभी प्रकार के धोखे पीड़ित शिक्षकों की लंबित चल रहीं विभिन्न मांगों को लेकर 16 जनवरी 2021 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में समय 11:00 पूर्वाह्न से 4:00 अपराह्न तक एक दिवसीय धरना एवं उपवास का कार्यक्रम निश्चित किया गया है जिसमें समस्त शिक्षक साथियों से आकस्मिक अवकाश पर रह कर धरने में शामिल होने का का आग्रह किया गया है यह जानकारी संघ के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार मिश्र एवं जिला मंत्री रामबचन सिंह ने संयुक्त रूप से दी , उन्होंने बताया कि धरने में विभिन्न मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया जाएगा । जिलामंत्री ने बताया कि ज्ञापन में विद्यालय में कार्यरत कंप्यूटर तथा व्यवसायिक शिक्षकों को विनियमित कर पूर्णकालिक शिक्षक घोषित करते हुए समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए, वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को भी समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धांत पर वेतन एवं समानता के आधार पर सेवा शर्तें लागू की जाए पुरानी पेंशन बहाल की जाए विनियमितीकरण से वंचित शिक्षकों को भी नियमित किया जाए सभी शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा अनुमन्य की जाए महिला शिक्षकों को अवकाश की सुविधा को अनिवार्य रूप से अनुमन्य कराने की व्यवस्था सुनिश्चित हो चयन बोर्ड की धारा 21 यथावत रहे सामूहिक बीमा जो 2014 से बंद कर दिया है उसे पुनः चालू किया जाए आदि मांगों को पूरा करने के लिए धरना के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा। जिला मंत्री रामवचन सिंह ने जिले के समस्त शिक्षकों से धरना प्रदर्शन में अधिक अधिक संख्या में पहुंचकर शामिल होने की अपील की है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट