उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में अपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों का अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त किए जाने हेतु समस्त ग्राम पंचायत सचिव तकनीकी अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण में किए गए विद्यालयों के कायाकल्प कार्य को प्रदेश स्तर पर भी सराहना की गई है प्रथम चरण के कायाकल्प में नौ विद्यालय पांच सितारा होटल की श्रेणी में आए हैं सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि दूसरे चरण का कार्यक्रम संचालित करके दो माह के अंदर विद्यालयों के कायाकल्प के कार्यों को पूर्ण कराएं और आज इस कार्यशाला में अच्छी तरह से समझ लें ताकि उन्हीं बिंदुओं पर कार्य कराएं। हमारे जनपद में पूर्व में कायाकल्प के दौरान विद्यालयों पर अच्छे कार्य हुए हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारियों से कहा कि गौशालाओं का भ्रमण अवश्य कर लें इस समय ठंड का मौसम अधिक है कहीं पर कोई पशु हानि नहीं होना चाहिए जो व्यवस्था जहां पर है बोरे, अलाव, शेड की व्यवस्था अवश्य करा ली जाए। कोई भी गोवंश बिना शेड के ना रहे इसका विशेष ध्यान दें। उनके चारा भूसा की व्यवस्था करा ले ताकि कोई समस्या ना हो उन्होंने यह भी कहा कि शौचालय के निर्माण कार्यों को समय सीमा के अंदर पूर्ण करा लें यह अपूर्ण नहीं रहना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि इसकी समीक्षा कर ले यहां पर जो स्थिति है उसी के अनुसार कार्य कराया जाए। कार्यशाला में कायाकल्प में विद्यालय की भूमिका बच्चों के विकास आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा प्रोजेक्टर के माध्यम से यूनिसेफ के विकास ने दी। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी डा0महेंद्र कुमार,जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह सहित संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी व पिरामल संस्था के लोग मौजूद रहे।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.