जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जनपद न्यायाधीश रामपाल सिंह, जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आज जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। जनपद न्यायाधीश ने डिप्टी जेलर अरविंद कुमार से जानकारी की कि जेल का संचालन कब से शुरू हुआ है। जिसमें डिप्टी जेलर ने बताया कि 29 अप्रैल 2018 से जेल शुरू हुई है। इसमें 25 बैरक है जिसमें चौदह बैरकों में कैदियों को रखा गया है। सीसीटीवी कैमरे संचालित है। जनपद न्यायाधीश ने डिप्टी जेलर को निर्देश दिए कि जेल के अंदर अगर कोई कैदी बीमार होता है तो तत्काल इलाज कराएं तथा यहां पर ठीक ना हो तो जिला अस्पताल रेफर कर के दवा कराई जाए। किसी भी कैदी को खाने पीने की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बैरक 17, 18, 21, 22 तथा उच्च सुरक्षा बैरक का निरीक्षण कर के कैदियों से खाना, दवा व अन्य समस्याओं की जानकारी की और जेल अस्पताल, महिला बंदी गृह आदि का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीजीएम सत्येंद्र प्रकाश पांडे सहित न्यायिक अधिकारी वह संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट