उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) डलमऊ रायबरेली। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने कस्बे के विभिन्न घाटों पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई साथ ही परिवार कल्याण के लिए मन्नते मांग इसके पश्चात तीर्थ पुरोहितों को खिचड़ी दान किया। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गंगा नदी में स्नान करने के लिए कस्बे के विभिन्न स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां गंगा के तट पर एक दिन पहले ही पहुंच गए वही प्रातकाल होने पर गंगा नदी में हर हर गंगे के जयकारों के साथ श्रद्धालु डुबकी लगाने लगे। गंगा नदी में स्नान करने के पश्चात श्रद्धालुओं ने घाटों के पास स्थित देवी-देवताओं के मंदिरों में पहुंचकर विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना भी की इसके पश्चात श्रद्धालुओं ने अपने-अपने तीर्थ पुरोहितों को खिचड़ी वस्त्र दान फलदान मुद्रा दान देकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
जगह-जगह हुआ खिचड़ी भोज
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर डलमऊ गंगा घाट पर दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया इस दौरान गंगा नदी में स्नान करने के पश्चात श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद भी चखा खिचड़ी भोज का आयोजन खंडेश्वरी आश्रम के साथ-साथ सड़क घाट और मुराई बाग में हुआ इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने खिचड़ी भोज भंडारे का प्रसाद चखा। मुराई बाग चौराहे पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामगोपाल वैश्य, और व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से खिचड़ी भोज का कार्यक्रम संपन्न कराया गया इस दौरान पथवारी शंकर, राम शर्मा, सीताराम कौशल, सहित आदि लोग मौजूद रहे।
संवाददाता- श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.