राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का इस बार किया जाएगा ऑनलाइन आयोजन

उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जनपद स्तरीय आयोजन इस बार आनलाइन गूगलमीट द्वारा किया जाएगा । जिला विद्यालय निरीक्षक अम्बेडकर नगर ने जनपद के सभी विद्यालयों को इस आयोजन में प्रतिभाग करने का निर्देश दिया है। जूनियर वर्ग 10 से 14 वर्ष तथा सीनियर वर्ग 14 से 17 वर्ष के प्रतिभागियों को अपना परियोजना प्रस्तुतीकरण आगामी 18 व 19 जनवरी को आनलाइन करना है।इस वर्ष प्रोजेक्ट मुख्य विषय – “सतत जीवन के लिए विज्ञान “पर आधारित होगा । कार्यक्रम के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए जिला समन्वयक नीरज यादव व जिला अकादमिक समन्वयक निरंजन लाल से सम्पर्क किया जा सकता है।

रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर।