सेध लगाकर   लैपटाप उठा ले गये चोर 

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर  (गौराबादशाहपुर) बीती रात चोरो ने दो दुकानो मे चोरी की। सेध काटकर एक दुकान से नगदी और दूसरे दुकान से लैपटाप व अन्य सामान उठा ले गये । सुबह पता चलने दुकानदार के होश उड गये । क्षेत्र  मे दहशत का माहौल है ।थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर को लिखित तहरीर दे दी गयी ।परमहंस टीवीएस आटोमोबाइल  और मुर्गे की दुकान से चोरो ने माल साफ कर दिया । रात को सेध काटकर मुर्गे बेचने वाले के दुकान से 17 हजार से 18हजार रूपये की नगदी और सटी हुई दुकान परमहंस टीवीएस से 2 लैपटाप 5 सीसीटीवी कैमरा मोबिल आयल के डिब्बे और नगदी रूपये चोरी कर ले गये
सुबह पता चलने पर दुकानदार के होश उड़ गये । पहले डायल 112और बाद थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर को चोरी गये सामानो और नगदी की लिखित सूचना दे दी गयी ।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला