एक गरीब परिवार को मजबूरन रहना पड़ रहा है शौचालय में।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लालगंज , रायबरेली। उत्तर प्रदेश की महत्वकांक्षी योजनाओं को यह फोटो मुंह चिढ़ा रही है। सरकारी सिस्टम व सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने वाला यह दृश्य लालगंज तहसील क्षेत्र के जगतपुर भिचकौरा गांव का है। बताते हैं कि यह वृद्ध महिला कैलाशा पत्नी बसंत लाल अकेले हैं इनके दो पुत्र जिनकी मृत्यु हो गई और बेटियों की शादी हो चुकी है कच्ची कोठरी जो गिरने की कगार पर है। कैलासा का लाल कार्ड भी बना है लेकिन सवाल है कि आखिर ऐसे कौन पात्रों को तहसील प्रशासन व जिला प्रशासन ढूंढ रहा है जिन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाए। जिम्मेदारों की अनदेखी का नतीजा है कि वृद्ध महिला कैलाशा ने शौचालय को ही आशियाना बना लिया। इस संबंध में बात करने पर डीएम का सीयूजी नंबर फोन स्टोनों के हाथ। वहीं सीडीओ पियूष गोयल का कहना है कि मामला गंभीर है पूरा डिटेल भेज दे जांच करा कर जल्द ही जरूरतमंद महिला को आवास आवंटित करा दिया जाएगा। लेकिन सवाल फिर वही है कि आखिर लापरवाही बरतने वाले उन जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई होगी।

रिपोर्ट- श्रवण कुमार रायबरेली