*मधुमख्खी के हमलें में एअरटेल टावर के कर्मचारी घायल*

राष्ट्रीय( दैनिक कर्म भूमि) सिरोहीया बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के नया गांव ग्राम पंचायत

बिलेंडी के गांव बढ़ाई के समीप एयरटेल के टावर पर कार्यरत मजदूरों पर मधुमक्खी के ताबड़तोड़ हमले में कई मजदूर हुए घायल घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारथल पर ले जाया गया जहां घायलों का उपचार जारी है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारथल के 108 कम्पाउण्डर सर्वेश कुमार लववशीं ने जानकारी देते हुए बताया गया है। कि सारथल पुलिस थाना क्षेत्र के बढ़ाई गांव में मधुमक्खी के हमलें में एअरटेल टावर के कर्मचारी घायल हो गए। जिन्हें सुचना मिलने पर सारथल सरकारी अस्पताल में 108 की मदद से तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में भगवान पारेता पुत्र बाबूलाल पारेता उम्र 28 साल निवासी कोटा व परमेश्वर पारेता पुत्र कन्हैया लाल पारेता उम्र 26 साल पीपल्या कलां कोटा राहुल जैन पुत्र बृजमोहन जैन उम्र 27 साल निवासी कोटा आदि घायल हो गए हैं जिन्हें गंभीर घायलावस्था में एक सो आठ की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां घायलों का उपचार किया गया।यह तिनों घायल युवक एअरटेल टावर को ठीक करने के लिए टावर पर चढ़े थे। इतने में मधुमक्खी ने अचानक हमला कर दिया गया। इनमें से भगवान पारेता की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण 108 की मदद से कम्पाउण्डर सर्वेश कुमार लववंशी ने मौके पर ही प्राथमिक उपचार करके घायलों पायलेट दुलीचन्द बैरागी की सुझबुझ से सीएचसी अकलेरा जिला झालावाड़ में भर्ती करवाया गया।

 

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद