उत्तर प्रदेश दैनिक (कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग के आवासीय/अनावसीय निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता पैक्स पैड को निर्देश दिए जो भी कार्य अधूरे हैं उनको तत्काल पूर्ण करा दिया जाए। अपर जिलाधिकारी से कहा कि इनके द्वारा कार्य में प्रगति नहीं की जा रही इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करें और उनके विभाग द्वारा जो भी कार्य कराए जा रहे हैं उनकी कमेटी गठित करके गुणवत्ता की जांच अवश्य कराएं। उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि जो कार्य अधूरे हैं उन्हें तत्काल गुणवत्ता युक्त कार्य कराकर पूर्ण कराएं। अधिशासी अभियंता ने बताया कि मार्च 2020 तक सभी कार्य पूर्ण कर दिए जाएंगे। इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों से कहा कि लगातार समीक्षा करें और तहसील दिवस के अवसर पर मुझे भी दिखाएं। आवासीय भवनों को तत्काल हैण्डओवर कराएं हर हालत में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाए तथा ऐंचवारा गौशाला का निर्माण जो पूर्ण हो गया है उसे तत्काल हैण्डओवर कराएं ताकि वहां पर गोवां के रखने की व्यवस्था की जा सके।बैठक में अपर जिलाधिकारी जी0पी0सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.