*एसएसपी अभिषेक यादव की उम्मीदों पर खरा उतरते भोपा थानाध्यक्ष सूबे सिंह व उनकी टीम* *भोपा पुलिस का अपराधियों पर कहर जारी,भोपा पुलिस व बदमाशो के बीच मुठभेड़* *हाईवे पर लूट करने वाले 4 शातिर लुटेरे अवैध असलहों सहित गिरफ्तार* *जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत 2900 नशीली गोलियो सहित करीब 3 लाख की कीमत की 30 पेटी पतंजली मूसली पाक बरामद* लोकेशन -भोपा /मुजफ्फरनगर

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव के उम्मीदों पर खरा उतरते हुए एसपी देहात व सीओ भोपा के कुशल नेतृत्व में भोपा

थाना प्रभारी सूबे सिंह व उनकी टीम बेहतरीन वर्क करते हुए अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है।भोपा थाना प्रभारी सूबे सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 4 बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में भोपा नहर पटरी पर घूम रहे है।सूचना पर भोपा थाना प्रभारी सूबे सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजय राणा,उपनिरीक्षक अक्षय खारी,हेंड कांस्टेबल शाहिद हुसैन,अमित कुमार,रविन्द्र आधान आदि पुलिस टीम ने छापेमारी की पुलिस को देखते ही चारों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने चारों बदमाशों को दबौच लिया।पकड़े गए बदमाशो ने अपने नाम सुमित पुत्र वीरभान सिंह निवासी ग्राम भीलना थाना नौगावा जनपद अमरोहा,नाजिम पुत्र तौफीक नि0 ग्राम खानपुर बिल्लौज थाना नूरपुर जनपद बिजनौर, मौ0 सलमान पुत्र रहीश अहमद नि0 ग्राम भीलना थाना नौगावा जनपद अमरोहा,शाने आलम पुत्र इरफान नि0 ग्राम इस्माईलपुर थाना शिवाला कला जनपद बिजनौर बताया पकड़े गए बदमाशो के पास से पुलिस ने 3 तमंचा मय 3 खोखा व 6 जिन्दा कारतूस 315 बोर,2900 नशीली गोलियां,30 पेटी पतंजली मूसली पाक जिसकी कीमत लगभग 03 लाख रुपये है व 1 गाडी स्वीफ्ट डिजायर फर्जी नम्बर की बरामद की है।पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है भोपा थाना प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश हाईवे लुटेरे है वह हाईवे पर माल लेकर जा रहे वाहनों को ओवरटेक कर लूट लेते है तथा यह मूसली पाक उन्होने लक्शर से गोदाम से लूटा था। उसका बचा हुआ हिस्सा है।

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश भारत