राष्ट्रीय युवा सप्ताह का हुआ ऑनलाइन,ऑफलाइन समापन,प्रतियोगिता के विजेताओ को पुरूष्कार किये विरतण।

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद हरनावदाशाहजी छीपाबडौद राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा 12 जनवरी से 19 जनवरी तक मनाया गया राष्ट्रीय युवा सप्ताह का मंगलवार को कोरोना गाइड लाइन पालनानुसार विजेताओं को नगद पुरूष्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर समापन किया गया।कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल नागर के अनुसार राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत ऑनलाइन ऑफलाइन कई कार्यक्रम सेवार्थीयों के सहयोग से ऑनलाइन,ऑफलाइन आयोजित किय गये।मंगलवार को राष्ट्रीय युवा सप्ताह में पिछले दिनों प्रतियोगिताओं में भाग लेने ओर विजयी रहनें वाले निबंध भाषण वार्ता प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र की ओर से प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त सेवार्थीयों को 151,101,51 रुपये नगद पुरुस्कार राशि तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर मनीषा कुमारी रामदुलारी हेमलता अन्नू मीणा,पंकज कुमार अशोक पूजा सेन,ज्योति आदि सेवार्थीयों को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद