छीपाबड़ौद कस्बे के पुलिस थाने के पिछे वार्ड नं 20 में जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण वार्ड वासियों को पीना पड़ रहा था गंदा पानी खबर पढ़ते ही दौड़ पड़े विभागीय अधिकारी

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद कस्बे के पुलिस थाने के पिछे वार्ड नं 20 में जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण वार्ड वासियों को पीना पड़ रहा था गंदा मठ मेला किड़े मकोड़े वाला पानी नलों से टपक रहा था गंदा बदबूदार पानी जिसकी खबर सबसे पहले हमारे द्वारा लगाई गई थी जिसका मुद्दा 25 दिसम्बर बुधवार को आगामी सरपंच पद की उम्मीदवार ओर असंगठन कामगार वर्कस प्रदेश महासचिव मीना सिंह भाटी वार्ड पंच कजौड़ीबाई सुमन मुरारी लाल सुमन घनश्याम सुमन एडवोकेट चेनसिंह मीणा समैत दर्जनों लोगों ने उठाया था जिसकी खबर लगते जलदाय विभाग के संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों में मचा हड़कंप जिसको लेकर विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मय टीम के वार्ड नं 20 में पहुंचे जहां से टीम ने लिया पानी का सेंपल विभागीय कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि छीपाबड़ौद की कालोनीयों में गंदा पानी की शिकायत आ रही थी जिसको लेकर आज टीम ने पुलिस थाने के पिछे वार्ड नं 20 में जलदाय विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पानी के सेंपल लिए जिन्हें बारां भिजवा दिया गया है जिसकी जांच होगी।

बाईक
1 मीना सिंह भाटी आगामी सरपंच पद की उम्मीदवार ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि जलदाय विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण वार्ड नं 20 में कई दिनों से गंदा मठ मेला किड़े मकोड़े वाला पानी नलों से टपक रहा था जिसमें बदबू आती थी जिसकी वजह से वार्ड नं 20 में कई बच्चे और बड़ों को पीलिया रोग हो गया है। जिसको लेकर कालोनी वासियों ने विभागीय अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया था लेकिन किसी ने कोई सुध नहीं ली जिसके बाद गुस्साए कालोनी वासियों ने मिडिया का सहारा लिया और खबर प्रसारण करवाई

बाईट
2 बद्रीलाल राठोड़ एम आर मिटर रिडर जलदाय विभाग बारां छबड़ा,,,,,,,
राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जलदाय विभाग की ओर से कालोनियों में हो रहे पानी सप्लाई को लेकर गंदे पानी की शिकायत की खबर इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मिडिया में प्रसारण हुई थी जिस पर विभागीय अधिकारियों के आदेशानुसार छीपाबड़ौद पुलिस थाने के पिछे वार्ड नं 20 में जलदाय विभाग की टीम के द्वारा पानी के नलों से पानी के 10 विक्टेरिया बातल ओर 6 रसायनिक सेंपल लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए सिल बंद कर जांच के लिए बारां कनिष्ठ रसायनिक विभाग में भिजवा दिया गया है और जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दि जाएगी

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान