उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने पोष मास की अमावस्या मेला की व्यवस्था को लेकर रामघाट का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आज अमावस्या के साथ-साथ सूर्य ग्रहण भी पड़ा है जिसमें आज श्रद्धालुओं को लेकर पूरे मेला क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त कराई गई है ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई समस्या ना हो। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट तथा उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी व हम लोगों द्वारा लगातार मेला क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है । कल रामघाट पर 150 कम्बल का विभिन्न क्षेत्रों से आए निराश्रित व असहाय लोगों को बांटा गया है। इसके अलावा ठंड को देखते हुए रैन बसेरा की व्यवस्था, अलाव की व्यवस्था भी की गई ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा ना हो। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि रामघाट व मंदाकिनी नदी की लगातार सफाई होती रहे कहीं पर अव्यवस्था ना हो इसके अलावा पूरे मेला परिक्षेत्र में भी साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए तथा रामघाट पर एक निराश्रित वृद्ध को जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक व व्यापार मण्डल पंकज अग्रवाल ने ठण्ड से बचाव के लिए कम्बल भी दिया।
*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.