गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिजनों के किया गया सुपुर्द

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में गुलाब त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर के मार्गदर्शन में उ0नि0 अजय जायसवाल तथा उनके हमराही द्वारा गुमशुदा युवक अंकुर जायसवाल को 02 घण्टे में बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनाँक 26.12.2019 को सुबह 08 बजे थाना राजापुर में गंगा प्रसाद रैकवार पुत्र स्व0 लक्ष्मी प्रसाद निवासी कस्बा व थाना राजापुर द्वारा सूचना दी गयी कि उनका पुत्र अंकुर रैकवार दिनाँक 25.12.2019 को उनके भांजे दीपक रैकवार के साथ बाजार गया था जो अभी तक घर नहीं आया है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजापुर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उ0नि0 अजय जायसवाल को बालक की बरामदगी हेतु लगाया गया । उ0नि0 अजय जायसवाल द्वारा आस पास के लोंगो तथा वादी के रिश्तेदारों से सम्पर्क किया गया इस प्रकार 02 घण्टे की कड़ी मेहनत से युवक अंकुर रैकवार को 02 घण्टे में सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट