राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडोद 26 दिसंबर विधा भारती अखिल भारतीय शिक्षा संंस्थान द्वारा संचालित सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय छीपाबड़ौद के सचिव शिवलाल योगी एवं उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार मालव ने जानकारी देते हुए बताया कि 23.12.2019 सोमवार से 24.12.2019 मंगलवार तक विधा भारती शिक्षा संंस्थान बारां कि आचार्य क्षमता विकास, नवऊर्जा संचार नवीन विधाओं की जानकारी तथा अभिरुचि प्रकटीकरण योजना से आदर्श विधा मन्दिर छबडा मे दो दिवसीय आचार्य सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सुशीला देवी आदर्श विधा मन्दिर विधालय ने जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके जिले में हर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे सबको प्रेरणा देने वाला सामूहिक नृत्य केसरिया बालम आवो नी हमारे देश जिसमे कलाकार निधि वैष्णव, सुमन राठौर,अनुष्का शर्मा योगिता एरवाल, अनिता चन्देल, गायक शोभा भट्ट, दीपा भारती, रानी चौरसिया,कविता पाठ में प्रथम स्थान पर मेघराज नागर, विचित्र वेषभूषा सतीश पारीक, इन्द्रसिंह मीना, पूजा की थाली सजाओ प्रतियोगिता में संध्या नामदेव, युगल नृत्य में कुलदीप चौरसिया, प्रहलाद मेघवाल अंग्रेजी विचार प्रकटी करण में शिवराज गोचर,एवं कबड्डी प्रतियोगिता हेमन्त नागर, एक मिनिट गेम शो में विज्ञान आचार्य विजय कुमार चौरसिया, महिला कबड्डी में राधा प्रजापति उर्मिला मीना, रिंकु मीना, अंतिमा मीना, रानू मालव,दीनू मालव शिल्पा पंकज,।विजेता आचार्य दीदियों को एवं प्रतियोगिता में उत्तम तैयारी करवाने के लिये प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा को प्रान्तीय संगठन मन्त्री गोविंद जी, जिला अध्यक्ष गजानंद नागर, जिला मन्त्री प्रमोद राठौर, जिला सचिव राजेंद्र शर्मा ने सम्मानित किया । तथा साथ ही प्रधानाचार्य वर्मा का राजस्थान क्षेत्रीय प्रधानाचार्य विशेष वर्ग 26 से 31 दिसंबर तक आयोजित वर्ग में चयन होने पर सभी अधिकारियों द्वारा बधाई प्रेषित की समिति अध्यक्ष दामोदर सोनी सचिव शिवलाल योगी,उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, सदस्य नरेन्द्र मित्तल, बाबू लाल वैष्णव, रामचंद्र जागिंड, आदि महानुभावों ने इन सभी को जिले में विधालय का नाम रोशन करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा विधालय मे भी सम्मानित करने का निर्णय किया गया
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.