उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के संबंध में एक आवश्यक बैठक हुई संपन्न

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के संबंध में एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिला प्रोबेशन अधिकारी राम बाबू विश्वकर्मा ने बताया कि जनपद में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 जनवरी 2021 को कन्या दिवस 25 जनवरी 2021 को मतदाता दिवस तथा 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस प्रातः 11 बजे से दो बजे तक मनाया जाएगा इसमें 24 जनवरी 2021 को कन्या दिवस के अवसर पर हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की 10 -10 टॉपर छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा जिसके प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक है।जिलाधिकारी ने कहा कि उन बालिकाओं के अभिभावकों को भी कार्यक्रम में शामिल किया जाए कार्यक्रम के दौरान बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जाए उसकी भी रूपरेखा तैयार कर ली जाए। कहा कि 25 जनवरी 2021 को पर्यटन विभाग के द्वारा कार्यक्रम किए जाएंगे इसमें सभी विभाग अपने-अपने प्रतिदिन के कार्यक्रमों की रूपरेखा बना लें उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने अपने विभागीय स्टाल भी तीनों दिन उक्त परिसर में लगाएंगे तथा योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी देंगे। कार्यक्रम में मां जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि जिन विद्यालयों में 14 पैरामीटर्स के अच्छे कार्य हुए हैं उनके शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाए जिला युवा कल्याण अधिकारी से कहा कि जो अच्छे प्रतिभागी प्रतियोगिता में आए हैं उन्हें भी सम्मानित करें उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जो लाभार्थी परकयोजनाओं के जो भी कार्यक्रम आयोजित कराए जाए उसमें जनप्रतिनिधियों को अवश्य शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर जो शासन से दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका सभी विभाग अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा उपनिदेशक कृषि टी पी शाही, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकार राणा, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट