उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रातः 7 बजे मलिन बस्तियों में सफाई अभियान, 8 बजे प्रभात फेरी घोष के साथ एनसीसी स्काउट तथा झांकियां, 8:30 बजे समस्त सरकारी अर्द्ध सरकारी भवनों में झंडारोहण, झंडाभिवादन,राष्ट्रगान, संविधान के संकल्प का स्मरण तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान, 9:30 बजे पुलिस लाइन में पुलिस परेड कार्यक्रम, 10 बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण राष्ट्रगान संविधान के संकल्प का स्मरण एवं खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10:15 बजे जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल एवं मिठाई का वितरण, 11 बजे साइकिल दौड़, तथा 3 बजे रूट मार्च का आयोजन किया जाएगा।जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को देखते हुए सभी संयोजक तथा सह संयोजक अधिकारियों को निर्देश दिए की गणतंत्र दिवस को सादगी, सौहार्द, निष्ठा और गरिमा से उत्साह पूर्वक मनाया जाए। गणतंत्र दिवस को मनाये जाने के लिए जो शासन से दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं उसी के अनुसार कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.