जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नीति आयोग के सूचकांकों की समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में नीति आयोग के सूचकांकों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने नीति आयोग के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि अनुपालन आख्या तत्काल भिजवाए पिरामल संस्था के लोगों से कहा कि संबंधित विभागों से संपर्क करके संबंधित बिंदुओं की सूचना समय से प्राप्त कराएं दूरसंचार विभाग के अधिकारियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने और न ही नीति आयोग के बिंदुओं पर प्रगति करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इनके खिलाफ शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए कहा कि जिन विभागों के नीति आयोग से विकास के लिए धनराशि दी गई है वह अपना उपभोग प्रमाण पत्र तत्काल दे। शिक्षा और बाल विकास विभाग के कार्यों की प्रगति ठीक नहीं है मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि तीन दिन के अंदर इन विभागों द्वारा अगर प्रगति न की जाए तो इनके खिलाफ कार्यवाही कराएं जिला कृषि अधिकारी से कहा कि जो नीति आयोग को प्रस्ताव भेजे जाने हैं उन्हें तत्काल संबंधित विभागों से प्राप्त कर भेजना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, वित्तीय समावेशन, दूरभाष, बाल विकास, नगर निकाय, मंडी, कौशल विकास, सड़क, लघु सिंचाई, जल निगम, आजीविका मिशन आदि की बिंदुवार समीक्षा की गई।उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नीति आयोग के जिन बिंदुओं पर प्रगति कम है उसमें प्रगति बढ़ाएं ताकि जनपद की रैंकिंग में कमी न रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे, जिला उद्यान अधिकारी रमेश कुमार पाठक, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकार राणा सहित संबंधित अधिकारी तथा पिरामल संस्था व यूनिसेफ के लोग मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट