नेताजी सुभाष चंद्रबोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)खीरों रायबरेली आज दिनांक 23 जनवरी 2021 को श्री दुर्गा बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शास्त्री नगर खीरों रायबरेली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री नारायण शुक्ला उप प्रबंधक राजेश नारायण शुक्ला उर्फ राजू शुक्ला उपस्थित रहे एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पीतांबर जी के साथ शिक्षकों में अनिल कुमार पाल संजीव कुमार तिवारी आनंद सिंह रामबाबू सिंह राम कुमार दुबे सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। कला प्रवक्ता संजीव तिवारी ने सुभाष चंद्र बोस जी के विषय में बोलते हुए कहा”कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा”

इसी क्रम में विद्यालय के उपप्रबंधक एवं व्यवस्थापक राजू शुक्ला ने बोलते हुए कहा “सुभाष चंद्र बोस जी ने कभी भी किसी के आगे घुटने नहीं टेके और उन्होंने देश को आजाद करने में महती भूमिका निभाई”। राम कुमार द्विवेदी ने आगे बोलते हुए कहा “देश की आजादी के लिए नेताजी के योगदान से बच्चे व युवा राष्ट्र सेवा की प्रेरणा लेकर आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपना योगदान दे।” इस अवसर परछात्र-छात्राओं ने बड़े ही मनोयोग से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विषय में ज्ञानवर्धक बातें सुनी और आगे बढ़ने का लक्ष्य निर्धारित किया

रिपोर्ट तहसील संवाददाता चंदन सोनी लालगंज रायबरेली