राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौद:राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आदेश ओर निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना प्लस 2 स्तर के अंतर्गत विद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर का 26 दिसम्बर से आयोजन किया गया।कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहन लाल नागर एवं कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल नागर के अनुसार पूर्व सेवानिवृत प्रधानाचार्य रतन लाल मेहरा जुगलकिशोर नागर जगदीश चन्द्र शर्मा ने माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर 7 दिवसीय एनएसएस प्लस टू स्तर के शिविर का उदघाटन कर सेवार्थीयों को सम्बोधित किया गया।कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहन लाल नागर नें अतिथियों का स्वागत सत्कार किया,दैनिक कार्ययोजना पर चर्चा की दलों के लीडर्स को दलवार कार्यो का विभाजन किया।परियोजना कार्य शिविर की थीम पर चर्चा की गयीं।शिविर के प्रथम दिन सेवानिवृत व्याख्याता मोहन लाल शर्मा,अशोक शर्मा तथा विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता ललित कुमार शर्मा नें भी उदबोधन प्रदान किया।कार्यक्रम अधिकारी नागर के अनुसार कक्षा 12 वीं के छात्र-छात्राओं नें विद्यालय परिसर की साफ-सफाई,वृक्षों की सुरक्षा ओर उनका बचाव और अनुरक्षण पर विचार विमर्श किया,सेवार्थीयों ने आम लोगों में वृक्षो के प्रति समाज मे चेतना जागृत की तथा पेड़ नही काटने ओर एक व्यक्ति एक पेड़ लगानें का आवाहन किया। सेवानिवृत प्रधानाचार्य जगदीश चन्द्र शर्मा ने जल,भूमि,खनिज,वनस्पति के बारे में जानकारी देकर इनके संरक्षण पर विस्तार से चर्चा भी की।सेवानिवृत विज्ञान के व्याख्याता अशोक शर्मा ने सार्वजनिक स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वच्छता पर छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गयीं।कार्यक्रम अधिकारी व्याख्याता शंकर लाल नागर ओर सेवानिवृत प्रधानाचार्य जगदीश चन्द्र शर्मा नें तन,मन की प्रश्नता के लिए योग एवं प्राणायाम के बारे में बताया गया। पीईटी चन्द्र सिंह कुशवाह नें सेवार्थीयों को शरीर रचना ओर कोशिकाओं की जानकारी देकर व्यक्तिगत स्वच्छता ऱखने का संदेश दिया।केम्प मैं सेवा बाद चाय,नास्ते के कराया गया।दोपहर बाद सरस्वती के मन्दिर के चबूतरें की साफ-सफाई सेवार्थीयों द्वारा की गयीं।प्रथम दिन के कार्य समापन से पूर्व 27 दिसम्बर की कार्ययोजना के बारे में विचार विमर्श कर सांयकालीन भोजन एवं विश्राम के लिए सेवार्थीयों को मुक्त किया गया इस तरह एनएसएस के *में नही आप* के धैय वाक्य के साथ प्रथम दिन का कार्य समाप्त किया गया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.