राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां जिला मुख्यालय बारां 27 दिसंबर। बारां जिला परिषद में इस बार सामान्य महिला के पक्ष में लाटरी निकाले जाने के बाद जिले की प्रथम नागरिक के रूप में जिला प्रमुख पद को लेकर दोनो राजनीतिक दलों में प्रत्याशियों की तलाश व चर्चा शुरू हो गई। भाजपा जहां एक ओर कद्वावर प्रत्याशी की तलाश मे है तो दूसरी ओर कांग्रेस के पास अंता विधानसभा से विधायक, राज्य के केबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया की धर्मपत्नी श्रीमती उर्मिला जैन भाया का नाम आगामी जिला प्रमुख के रूप में बडी प्रमुखता के साथ लिया जा रहा है। भाषण शैली में जबरदस्त वक्ता, कार्यकर्ताओं पर गहरी पकड, वाकपटुता तथा समस्या समाधान में माहिर होने के साथ-साथ विरोधी को भी अपना बनाने का गुण श्रीमती भाया में इस कदर दिखाई देता है कि वह जहां भी जाती है अपने व्यवहार व प्रभाव की छाप छोडकर आमजन में अपनी पेठ बना लेती है। चर्चा है कि श्रीमती उर्मिला जैन भाया को जिला प्रमुख पद के लिए सीसवाली क्षेत्र से प्रत्याशी बनाने के लिए मंत्री प्रमोद जैन भाया पर जहां भारी दबाव है, वहीं कांग्रेस संगठन भी चाहता है कि उर्मिला जैन भाया को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कांग्रेस के पक्ष में वातावरण निर्माण में काफी मदद मिलेगी। आम लोगों का यह मानना है कि उर्मिला जैन अगर जिला प्रमुख का चुनाव लडकर प्रमुख पद पर आसीन होती है तो वह इस पद पर पहली ऐसी दमदार महिला होगी जो किसी की रबर स्टेम्प बने बिना जिला परिषद का कार्य कर सकेगी। उनके जिला प्रमुख बनने से जहां भ्रष्टाचार पर भी काफी नकेल लग सकेगी। जिला परिषद को मिलने वाला सरकारी कोष का सदुपयोग हो सकेगा और राज्य सरकार से सीधा संवाद होने के कारण जिले को विकास के लिए काफी धन भी मुहैया हो सकेगा। कांग्रेस में एक दूसरे नाम की चर्चा है लेकिन वह ज्यादा जोर से नाम उभर कर सामने नही आ रहा है वह है पलायथा सरपंच प्रियंका नंदवाना का। लेकिन जिले के कांग्रेस संगठन के चलते भाया को मजबूरन श्रीमती उर्मिला जैन भाया के पक्ष में ही निर्णय सुनाना पडेगा क्योंकि कांग्रेस के पास महिला क्षेत्र में इनसे कोई दमदार व वजन रखने वाला नाम दिखाई नही देता हैं। दूसरी ओर भाजपा के पास सामान्य वर्ग से जिला प्रमुख पद के लिए नाम तो कई सुनाई देते है लेकिन कोई प्रबल प्रत्याशी के रूप में महिला उम्मीदवार दिखाई नही दे रही। पूर्व जिला प्रमुख सारिका सिंह एक मुखर नैत्री है लेकिन सामान्य वर्ग की सीट होने के कारण सारथल की मालिनी सिंह भी भाजपा की ओर से प्रत्याशी बन सकती है। लेकिन फिलहाल राजनीति गणित से देखा जाए तो अगले जिला प्रमुख के रूप में श्रीमती उर्मिला जैन भाया को ही माना जा सकता है।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां जिला मुख्यालय
You must be logged in to post a comment.