राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद:राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में सेवार्थीयों नें विविध उद्देश्यों को लेकर दूसरे दिवस निकाली सद्भावना रैली।कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल नागर के अनुसार शिविर के दूसरे दिन डॉक्टर पीयूष नागर नें सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर वार्ता भी दी गयीं।दोपहर को निकाली सद्भावना रैली को कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहन लाल नागर ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।रैली में मतदाता जागरूकता स्वच्छता जागरूकता धूम्रपान, नशामुक्ति ओर सीमित परिवार सुखी इंसान के लिए जन जागृति के नारे लगाते हुये छात्र-छात्रा चल रहे थे।रैली में एनएसएस के सेवार्थीयों के साथ विद्यालय के पीईटी चन्द्र सिंह कुशवाह,शिक्षिका कृष्णा शर्मा,मोहन लाल नागर तथा कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल नागर ने साथ चल रैली में मार्गदर्शन प्रदान किया।सदभावना रैली में छात्र हाथों में नारों की तख्ती ओर एनएसएस बैनर के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरे तो बाजार के लोग भी रैली से जागृत हुये।छात्रों ने गोद ली बस्ती ओर गांव का भ्रमण किया तथा लोगों को खुले में शौच नही कर शौचालयों का प्रयोग करनें की सलाह दी गयीं।शिविर में सेवार्थीयों को चाय,नाश्ता दिया ओर मध्यान्ह भोजन कराया गया।विश्राम बाद समुदाय का दौरा कर उनके आर्थिक क्रिया कलापों के बारे में जानकारी ली गयीं।रात्रि भोज बाद दिनभर के कार्यों की समीक्षा की गयीं तथा अगले दिवस की कार्ययोजना पर विचार कर शयन किया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.