उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) लखीमपुर खीरी मैंमुख्य अतिथि खीरी सांसद एवं 138विधायक जी निघासन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले नगर पंचायत सिंगाही भेडौरा के मेला मैदान मे अटलबिहारी पार्क का भूमि पूजन खीरी सांसद श्री अजय मिश्र,138 विधानसभा विधायक श्री शशांक वर्मा, एवं नगर पंचायत अध्यक्ष श्री उत्तम मिश्र जी के करकमलो द्वारा किया गया जिसमे पं०सोने लाल मिश्र जी के सहयोगी आचार्यों द्वारा मंन्त्रोउच्चारण के साथ किया गया जिसमे खीरी सासंद प्रतिनिधि श्री अरविंद सिंह जी नगर पंचायत सिंगाही भेडौरा के श्री अवधेश मिश्र(अधिषाशी अधिकारी)श्री अखिलेश अवस्थी(बडे बाबू)समस्त सभासद गण,भाजपा के समस्त पदाधिकारी, कार्यकरता,नगर के सम्भांन्त व्यक्ति,और नगर के अनेक व्यक्ति भी उपस्थित रहे ।।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.