*नागरिकता संशोधन बिल के विरोध मे रैली निकाल पुलिस थाने के सामने मोदी और अमितशाह का जलाया पुतला*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद कस्बे में शुक्रवार को के अमन पसंद नागरिकों द्वारा नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। शहर काजी मंसूर अहमद खान के बताया कि मुस्लिम समाज व अमन पसंद नागरिकों द्वारा शुक्रवार को दोपहर 2 बजे चांदनी मैरिज हॉल पर एकत्रित हुए। चांदनी मैरिज हॉल नया मोहल्ला से हॉट बाजार ग्राम पंचायत सर्कल से मुख्य मार्ग होते हुए सुभाष पार्क बस स्टैंड से थाना परिषद छिपाबड़ोद तक कानून विरोधी व सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जुलूस निकाला गया। जानकारी देते हुए बताया गया है कि संविधान विरोधी नागरिकता अधिनियम 2019 को वापस लेने, एवं दिल्ली में पुलिस द्वारा छात्र छात्राओं पर बर्बरतापूर्वक व्यवहार करने की निंदा करने व एनआरसी को लागु नहीं करने के क्रम में अमन पसंद नागरिकों ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय गणराज्य भारत के नाम छीपाबड़ौद कार्यवाहक उपजिला कलेक्टर महोदय पन्नालाल रैगर तहसीलदार छीपाबड़ौद को पुलिस थाने में पहुंच कर करिबन डाई हजार मुस्लिम समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपा गया जिसके माध्यम से बताया गया है कि हम भारत में धर्म लिंग संस्कृति और समुदाय के आधार पर भेदभाव नहीं करने की गारंटी देने वाले संविधान के अनुच्छेद 14 का खुला उल्लंघन है। हमारी राय है कि यह अधिनियम संविधान प्रस्तावना का उल्लंघन है और हमारे संविधान की मुल संरचना के विरुद्ध है और हमारे स्वतंत्रता संग्राम के मूलभूत मूल्यों के विरुद्ध है सीएए के विरोध का मतलब सीएए आधारित राष्ट्रव्यापी एनआरसी का विरोध भी से जो भैदभावपुर्ण ओर असंवैधानिक है। साथ ही हम दिल्ली पुलिस प्रशासन द्वारा जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में अंदर घुस कर नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। क्योंकि छात्रों के उपर लाठी आंसु गैस के गोले बंदूक की गोली से किए गए बर्बरतापूर्वक व्यवहार की कड़ी निन्दा करते हैं। प्रर्दशन कर रहे छात्र छात्राओं पर दिल्ली पुलिस का इस तरह का बर्ताव निंदनीय है व बोलने की आजादी के विरुद्ध है ह्युम्युनिटी ( इंसानियत ) संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अजहर ने बताया कि छिपाबड़ोद थाना परिषद पहुंच कर उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया।

अनीस खान के अनुसार दलित ओबीसी मुस्लिम एकता मंच के कोटा संभाग अध्यक्ष भरत लाल सैनी, युवा पार्षद छबड़ा हस्सान खान,छीपाबड़ौद सदर सिद्दीक भाई, बाबू भाई, मती भाई, अजीज भाई, वार्ड पंच युसूफ भाई, उपसरपंच शाहिद भाई, आसफ अली खान वकील , मौलाना रियाज, मौलाना ताहिर, मौलाना उमर ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेना चाहिए नागरिकता दो लेकिन धर्म के आधार पर नहीं इंसानियत के आधार पर दो, जहां भी जिस पर भी ज़ुल्म हो रहा है उसको
भाजपा सरकार और बिल का समर्थन करने वाले लोगों से मेरी यही गुज़ारिश है कि है। जाति, धर्म, साम्प्रदायिकता से अलग हटकर ज़रा इंसानियत और मानवता के नाते सोचिएगा शायद आपको भी यह बिल ग़लत नज़र आएगा। रैली में डीजे का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष शाहरूख इरशाद हुसैन सदस्य माजिद भाई, अरशुल खान, कैफ खान,इमरान खान, आरिफ अली, आकिब खान, फारुख खान अकील मोहम्मद शाहरुख मंसूरी, फारुख खान, अकील मोहम्मद, व संस्था के सदस्य किया।विरोध प्रदर्शन में आसिफ खान, वसीम भैया, शाहिद शेख बबलू, इस्माइल सक्का निसार भाई आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद