उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सरेनी रायबरेली- धीरे धीरे चल कोई गिर न जाए -उपरोक्त पंक्तियां गड्डामुक्त सड़कों की हालत एक दुर्दशा बयां कर रही है तुम्हारी नज़रों में गांव का मौसम गुलाबी है। मगर ये दावे झूठे हैं। ये आंकड़े खिताबी है । रायबरेली जिले के सरेनी क्षेत्र के लिए विल्कुल चरितार्थ साबित हो रहें हैं /प्रदेश सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद पंडित यूंही विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों व कार्य दाई संस्थाओं के माध्य बंदरबांट के चलते गड्डायुक्त सड़कें हो रही हवा हवाई , सरेनी के लिए सड़कों को गड्डायुक्त करनें का दावा विल्कुल हवा हवाई सावित हुआ। सरेनी क्षेत्र के गेगासो क्रेसिग चौराहे से लालगंज तरफ नयापुरवा से पुरे टीका को जानें वाली रोड सम्पर्क मार्ग पुरी तरह से ध्वस्त हैं जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों लोग गुजरते हैं।।।। क्षेत्रीय विधायक विधायक जनप्रतिनिधि भी गुजरते हैं किन्तु उनकी सुविधा
जनक लग्जरी गाड़ी में उन्हें झटकों का एहसास नहीं होता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सड़कों को गड्डायूक्त करने का दावा किया था गड्डायुक्त करनें पर खेल किया जा रहा है।।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.