विद्यालय का दरवाज़ा खुला छोड़कर चले जा रहे हैं प्रधानाचार्य

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

नौपेड़वां, जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय उदरेजपुर में गांव के कुछ लोगों के सहयोग से विद्यालय में चोरी होने से पहले बच गए सभी सामग्री। ऐसा ही कुछ नजारा सिकरारा ब्लाक के अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय उदरेजपुर में देखने को मिला।

प्रधानाध्यापक और चपरासी की घोर लापरवाही से यह उजागर हो गया कि विद्यालय की सुरक्षा उनके बस के बाहर है‌। आज दिन सोमवार को समय से विद्यालय खोला गया था। विद्यालय बंद होने के बाद कक्षा 8,7,6 का दरवाज़ा खुला छोड़कर चले गए। जिसमें कुर्सी, मेज, डेक्स बेंच पड़े हुए थे।शाम तकरीबन 6 बजे गांव के कुछ लोगों द्वारा देखा गया तो उसकी सुचना प्रधानाध्यापिका सुधारानी यादव को दिया गया। उसके बाद विद्यालय शाम 7 बजे बंद किया गया। विद्यालय में आए दिन चोरी होती रही है। लेकिन इसके बावजूद भी विद्यालय के प्रधानाचार्य व चपरासी जरा सा भी जिम्मेदारी नहीं निभाना चाहते हैं।