असहाय गरीब परिवार को विजय कुमार यादव ने वितरित किए साइकिल

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

नौपेड़वां, जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सिकरारा ब्लाक के वार्ड नं.43 से जिलापंचायत सदस्य पद के भावी प्रत्याशी विजय कुमार यादव ने गरीब असहाय परिवारों को आज दिन सोमवार को सीठापुर में असहाय परिवार के बेटे-बेटियों को स्कूल जाने के लिए साइकिल वितरित किए। साइकिल पाते ही सभी गरीब परिवार खुश हो गये। यादव जी ने बताया कि हमारा दायित्व है गरीब असहाय लोगों की मदद करना। और इन सभी असहाय लोगों का इनका अधिक दिलाना। इस लिए मैं लगातार गरीब असहाय लोगों का मदद कर रहा हूं और करता रहूंगा। इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुटे हुए थे।

 

पंकज विश्वकर्मा रिपोर्टर जौनपुर